Delhi-meerut-expressway

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर अगले हफ्ते से टोल टैक्स लगना शुरू हो जायेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने एनएचएआई को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली की मंजूरी दे दी है। जल्दी ही अख़बारों में विज्ञापन देकर पब्लिक को सूचित किया जाएगा। एनएचआई के मुताबिक इस पूरी प्रक्रिया में यह पूरा सप्ताह निकल जाएगा। जिसके बाद अगले सप्ताह में किसी भी दिन से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी जाएगी।

आज यानी गुरुवार को मेरठ से दिल्ली के बीच के सभी टोल प्लाजा का ट्रायल हो रहा है। जिसमे देखा जाएगा कि टोल पर लगाए सभी अत्याधुनिक कैमरे आदि काम कर रहे हैं। गाड़ियों का नंबर प्लेट आसानी से कैप्चर हो रहा है। आज वाहनों के गुजरने पर उनके पास शून्य रुपये कटने का मैसेज भी पहुंचेगा। इस एक्सप्रेसवे पर मेरठ से सरायकाले खां तक सात स्थान बनाए गए हैं, जहां शुल्क प्लाजा की व्यवस्था की गई है। एक्सप्रेस वे पर सरायकाले खां, इंदिरापुरम, डूंडाहेड़ा, डासना, रसूलपुर सिकरोड, भोजपुर, काशी पर शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए किलोमीटर के अनुसार परिवहन विभाग ने अनुमति दी है। टोल केवल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों से लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 2 रुपये 34 पैसे प्रति किमी के हिसाब से टोल तय किया गया है। यदि आप दिल्ली (सराय काले खां) से लेकर मेरठ तक कार से सफर करते हैं तो आपको एक तरफ के लिए 140 रुपये का टोल देना होगा। अगर आप इंदिरापुरम से एक्सप्रेसवे पर चढ़ते हैं तो मेरठ तक के लिए 95 रुपये का टोल देना होगा। इसके अलावा डूडाहेड़ा से मेरठ के लिए 75 रुपये और डासना से केवल 60 रुपये का टोल कटाना होगा। नोएडा के लोग अगर डीएमई पर सफर करना चाहेंगे तो उनके लिए एंट्री पॉइंट इंदिरापुरम होगा।

पिछले सात महीनों से लोग इस एक्सप्रेसवे पर बिना टोल दिए हुए ही चल रहे थे, लेकिन अगले कुछ दिनों बाद से पब्लिक को जेब ढीली करनी पड़ेगी।

एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर बाइक और ऑटो को चलाए जाने पर पूरी तरह से रोक है। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसका चालान कटेगा।

अभी तक इस एक्सप्रेसवे का औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है। शुल्क प्लाजा शुरू होने के बाद एनएचएआई की ओर से औपचारिक लोकार्पण की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी। दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरठ दौरा प्रस्तावित है। उस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया जा सकता है।