ग्रेटर नोएडा: पिछले कई महीनों से वेतन न मिल्हे के कारण मंगलवार को ग्रेटर नोएडा शहर के सफाई कर्मचारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफी देर तक हंगामा किया। पिछले कई माह से वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरु कर दी है। प्रदर्शनकारी सफाईकर्मी कूड़ा उठाने वाले ट्रकों को भी अपने साथ लेकर पहुंचे थे।
सफाईकर्मियों का कहना है कि पिछले कई माह से वेतन नहीं मिला है,जिससे परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या पैदा हो गई है। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह भी आरोप है कि 50 से 60 हजार रूपये लेकर कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सेक्टरों में जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है।