diabetes-walk

ग्रेटर नोएडा: वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर बुधवार 14 नवम्बर को उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर द्वारा ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में डायबिटीज वॉक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर वासियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। हालांकि दिल्ली/ एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन्स को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष इस कार्यक्रम को डायबिटीज वॉक के रूप में न करके एक जागरूकता अभियान के रूप में सिटी पार्क के अंदर आयोजित किया गया। इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन की ओर से कई डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को डायबटीज (मधुमेह) के प्रति जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

diabetes-walkdiabetes-walk

इस मौके पर डायबिटीज एसोसिएशन की ओर से डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि आज हमारे देश में करीब 12 से 15 करोड़ लोग डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित हैं। और इतने ही लोगों का शुगर लेवल बॉर्डर लाइन पर है। जो कि एक चिंता का विषय है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जानकारी के आभाव में ज्यादातर लोगों को शुरूआती स्टेज में यह पता ही नहीं चल पाता है कि उन्हें डायबिटीज है।

इस मौके पर एक सज्जन ने सवाल किया कि डायबिटीज को ख़त्म या कंट्रोल करने के लिए दवाई लेना ज्यादा कारगर है या फिर वाक और योगा से ही इस पर काबू पाया जा सकता है। इसके जवाब में डॉ. अमित ने बताया कि डायबिटीज को मुख्यतः तीन चीजों से कंट्रोल किया जा सकता है। खानपान (लाइफ स्टाइल), फिजिकल एक्स्सरसाइज़ (योगा, मेडिटेशन, वाक) और अगर जरुरत पड़े तो दवाई भी लेनी चाहिए।

इस मौके पर डॉ. अमित ने ग्रेनोन्यूज़.कॉम के सम्पादक, वरिष्ठ पत्रकार रोहित प्रियदर्शन का उदहारण देते हुए बताया कि रोहित ने योगा/मेडिटेशन, खानपान पर कंट्रोल करते हुए पिछले 6 महीनो में अपना वजन करीब 10 किलो कम कर लिया है और आज वह बिलकुल फिट लग रहे हैं। इसी तरह हर इंसान को अपने शरीर के लिए कुछ समय निकल कर फिजिकल एक्स्सरसाइज़ (योगा, मेडिटेशन, वाक) करनी बहुत जरुरी है।

डायबिटीज वॉक जागरूकता अभियान में उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा में सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश डायबटीज एसोसिएशन के सदस्यों उत्तराखण्ड समिति के अध्यक्ष जे.पी.एस. रावत का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी टीम हमेशा ही डायबिटीज वॉक जैसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़ प्रतिभाग करती है। जिसके लिए एसोसिएशन के पदादिकारी उनके आभारी है।

वर्ल्ड डायबिटीज डे पर उत्तर प्रदेश डायबटीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित डायबिटीज वॉक में ग्रेटर नोएडा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति अलावा उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन से डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. अमितेश अग्रवाल, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. सुदीप चटर्जी, रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा से प्रीति अग्रवाल, संदीप गर्ग उत्तराखंड स्मार्ट सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी से सुबे सिंह भाटी, वेंकटेश्वर, यशवंत, शैलेन्द्र, पी .के. गुप्ता, मुकेश शर्मा, आदि सम्मिलित हुए। अंत में सभी प्रतिभागियों को एसोसिएशन की तरफ से टी-शर्ट और कैप वितरित की गई।diabetes walk