Uttarakhand Mahakauthig Noida: नोएडा स्टेडियम में आयोजित 5 दिवसीय “महाकौथिग” के दूसरे दिन के सुबह के सत्र का शुभारम्भ नोएडा प्राधिकरण की एसीओ वन्दना त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद नोएडा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की अन्तर विद्यालय “उत्तराखंड लोक नृत्य प्रतियोगिता” आयोजित की गयी। जिसमे बालिकाओं द्वारा उत्तराखंड के लोक गीतों पर लोकनृत्य की एक से बढ़कर एक खूबसूरत प्रस्तुतियां दी गयी।
कड़े मुकाबले के बाद महाकौथिग की जूरी टीम द्वारा विजेता टीम की घोषणा की गयी। जिनमे धर्म पब्लिक स्कूल नोएडा की बालिकाओं ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि संस्कार केंद्र स्कूल होशियारपुर दूसरे तथा देवांचल पब्लिक स्कूल की बालिकाएं तीसरे स्थान पर रही।
शाम के सत्र में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा, लोक गायक संजय कुमोला, लोक गायक राकेश गुसाईं अपने गीतों से समां बांधेंगे। साथ ही उत्तराखंड फोक म्यूजिक (उफमा) अवार्ड आयोजित किया जायेगा जिसमे उत्तराखंड म्यूजिक इन्डस्ट्री से जुड़े लोक कलाकारों को उनके वर्ष 2023 के गीत/संगीत की विभिन्न कैटेगरी के तहत विजेता घोषित किया जायेगा।