ग्रेटर नोएडा: बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की प्रबंध कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र चंदेल को सर्वसम्मति से ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा नवभारत टाइम्स के महकार सिंह भाटी को उपाध्यक्ष तथा श्यामवीर चावड़ा को सचिव चुना गया। वहीँ ग्रेनोन्यूज़.कॉम (न्यूज़पोर्टल) के रोहित प्रियदर्शन को क्लब का कोषाध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय सहारा के सीएल मौर्या, हिंदुस्तान के मयंक राणा व अमर उजाला के दीपक शर्मा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।
सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये हैं। प्रेस क्लब के सदस्यों ने आपसी सहमति से प्रबंध कमेटी का गठन कर लिया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान प्रशासन की तरफ से चुनाव अधिकारी नियुक्ति किये गये थे। देवभूमिसंवाद।कॉम की ओर से ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
यह भी पढ़ें:
कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, उत्तराखंड से हाई स्कूल, इंटर पास ही होंगे समूह ग में भर्ती