गाजियाबाद : “शिक्षा से शिखर तक” संस्था द्वारा आज गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र मे मलिन बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल व बच्चों को जूते वितरित किये गए।

शिक्षा से शिखर तक संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ढौंडियाल ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिए पिछले 6 साल से लगातार शिक्षादान महादान की मुहिम चलाई जा रही है. काफी बच्चो के स्कूलों मे दाखिले होने से शिक्षा के लिए बस्तियों मे नई जागरूकता आई है। जो बच्चे कल तक आर्थिक अभाव मे स्कूल नहीं जा पाते थे, उन्हें हमारी संस्था द्वारा प्राथमिक शिक्षा मे तैयार करके समाज की मुख्यधारा मे पूर्णतया शामिल कर दिया गया है। हालाँकि फिलहाल कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का आदेश लागू होने के कारण पुनः बच्चो के सुरक्षित जीवन के लिए बंद कर दी गयी है। जो फ़िलहाल नए आदेश आने तक विधिवत बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि सिर्फ शिक्षा ही नहीं अपितु पूरे कोरोना काल में संस्था द्वारा बच्चो के परिवारों को विधिवत राशन मुहैया करवाना, उनके अभिभावकों व बस्तियों में रहने वाले अन्य लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाना आदि में भी संस्था पूर्णतया समर्पित रही है।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रजनी जोशी, नीतू कुंडलिया, श्रदा तिवारी, सीमा पंवार आदि उपस्थित रहे।