musical-night-awho-greater noida

ग्रेटर नोएडा : शनिवार को ग्रेटर नोएडा की एडब्लूएचओ (AWHO) सोसाइटी में दो दिवसीय दीपावली मेला का आयोजन किया गया। दीपावली मेले का आयोजन एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी के जीवीएआई क्लब द्वारा सोसाइटी के क्रिकेट ग्राउंड में किया  गया। शनिवार 3 नवम्बर 2018 10:00 बजे से शुरू हुआ दीवाली मेला रविवार 04 नवम्बर 2018 देर रात तक चला।

पहले दिन दीपावली मेले का मुख्य आकर्षण सोसाइटी के सदस्यों द्वारा अभिनीत “मूर्तिमान चोर” नाटक मंचन रहा। जीवीएआई क्लब के मेनेजर कमल श्रीवास्तव ने बताया कि इस नाटक मंचन का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ-सफ़ाई, चोरी ना करना, नशा सेवन आदि से दूर रहने के लिए जागरूक करना था। इसके अलावा पहले दिन डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। डांस परफॉरमेंस का दर्शकों ने भरपूर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का मंच संचालन सोसाइटी के सदस्य कमल श्रीवास्तव ने किया।

दूसरे दिन रविवार 04 नवम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित नवनीता मैडम, अंशु मैडम ने चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति रविवार शाम को म्यूजिकल नाइट रही। जिसका दर्शकों ने भरपूर आन्दंद उठाया। म्यूजिकल नाइट में सुरोजित धारा तथा सोनाली धारा ने अपनी दिलकश आवाज एवं अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्द कर दिया। इसके अलावा सर जॉन विक्टर, फर्नांडीज और कमल श्रीवास्तव ने इस म्यूजिकल नाइट को यादगार बना दिया। कमल श्रीवास्तव ने इसमें एंकर की भूमिका निभाई। दो दिवसीय दीपावली मेले में दर्शकों के लिए कार्यक्रम स्थल पर चाट पकौड़ी, राजस्थानी , गुजराती इत्यादि व्यंजनों  के स्टॉल भी लगाय गये। दीपावली मेला आयोजन को देखने के लिए आस-पास की सोसाइटियों के लोग भी पहुंचे थे।

musical-night-awho-greater noidaawho-society-greater-noida

नाटक “मूर्तिमान चोर” के कलाकार

  1. अनिमेष बिस्वास (भूमिका – पुलिस)
  2. हिमाचल नाग (भूमिका – पेंटर)
  3. अजय दत्ता (भूमिका – मस्त मौला पियक्कड़)
  4. हेमंत नाग (भूमिका – बच्चा)
  5. पापिया बिस्वास (भूमिका – जागरूक लड़की)
  6. सुशांतो कुमार चक्रवर्ती (भूमिका – चोर)
  7. नवनीता महेश (मेकअप)
  8. डिपेंदु महेश
  9. संदीप चक्रवर्ती (निर्देशक मूर्तिमान चोर – Retd. ACP)

Singers

  1. सुरोजित धारा (गायक)
  2. सोनाली धारा (गायिका)
  3. कमल श्रीवास्तव (एंकर)