ग्रेटर नोएडा के जी.एन.आई.ओ.टी. कालेज में दीपावली के उपलक्ष में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों एवं उनके बच्चों को जी.एन.आई.ओ.टी. के सोशल क्लब द्वारा कपड़े, मिठाईयां, दीये एवं मोमबत्तियां वितरित की गयीं। कार्यक्रम का मुख्य उदेशय था ऐसे वर्ग के लोगों के जीवन में रौशनी लाना ताकि वह भी दीपावली का त्यौहार अपने परिवार के साथ खुशी से मना सकें। साथ ही सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए दीपावली पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के निदेशक डा. रोहित गर्ग, मैनेजमेंट मेंबर्स गौरव गुप्ता, बजरंग लाल गुप्ता एवं जी.एस.रावल ने उपहार और मिठाईयां बांटी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. रोहित गर्ग ने सभी को दीपावली की बधाई दी व त्यौहार को प्रदुषण मुक्त मनाने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के सोशल क्लब इंचार्ज मनोज कुमार गुप्ता और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया की उन्होंने कैंपस को दीपावली से पहले ही खुशियों और भाईचारे की रोशनी से आलोकित किया। इस कार्यक्रम में कालेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।