earthquake in uttarakhand

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली और आसपास के कई क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही. जो कि काफी ज्यादा है. भारत में दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद श्रीनगर में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

भूकंप के झटके दिल्ली के आसपास के इलाकों के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। राजस्थान में भी झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था। भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप के कारण कुछ जगहों पर लोगों के बीच दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल गए. उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में लोगों सड़कों पर निकल गए. नोएडा की हाईराइज सोसाइटीज से लोग घरों से उतरकर पार्क में आ गए. भूकंप इतना तेज था कि लोग काफी डर गए. भूकंप की दहशत के चलये नोएडा में लोग बड़ी बड़ी इमारतों से निकलकर बाहर पार्क में आ गए हैं.

भूकंप करीब 10 बजकर 21 मिनट पर महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप अफगानिस्तान के हिन्दूकुश है.

जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश में बताया जा रहा है. इसके अलावा तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन में भूकंप के झटके महसूस किये गए. भारत में भूकंप दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किये गए हैं. फ़िलहाल कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

इसबीच दिल्ली के शकरपुर इलाके से एक इमारत के झुकने की खबर मिली है. हालाँकि वहां से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल चुके हैं. इस आल अबतक दिल्ली-एनसीआर में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं.