engineers-day

ग्रेटर नोएडा: महान भारतीय इंजीनियर एवं भारत रत्न से सम्मानित सर एम विश्वेश्वरय्या का जन्मदिन ग्रेटर नोएडा के जी.एन.आई.ओ.टी कॉलेज में “इंजीनियर्स डे” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ई.ई.) विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।  सर एम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1861 को मैसूर के कोलार जिले स्थित चिक्काबल्लापुर तालुक में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित सर एम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिन को उनके    इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महान योगदान को देखते हुए “इंजीनियर्स डे” के रूप में मनाया जाता हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन बी.एल.गुप्ता, मैनेजमेंट मेंबर गौरव गुप्ता, निदेशक डॉ. रोहित गर्ग और (ई.ई.) विभाग की डीन डॉ. शैली गर्ग ने दीप प्रजवलित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन श्री बी.एल.गुप्ता ने सर एम विश्वेश्वरय्या को याद करते हुए बताया कि देश भर में बने कई नदियों के बांध, ब्रिज और पीने के पानी की स्कीम को कामयाब बनाने के पीछे उनका बहुत बड़ा हाथ है। उन्ही कि मेहनत के कारण देश में पानी की समस्या दूर हुई थी।engineers-day-GNIOT

निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने कहा कि जो अपने कदमों कि काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वही अक्सर मंजिल पर पहुँचते हैं। उन्होंने कहा कि नौकरी तो सभी को मिल जाती है पर परिश्रम करके इस काबिल बनिए कि आप दूसरों को नौकरी दे सकें। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रोफेसर रेनुका गांधी और प्रोफेसर भुवनेश खोखर की प्रशंसा की एवं सभी को इंजीनियर्स डे की शुभकामनाऐं दी।

डॉ. शैली गर्ग ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर विश्वेश्वरय्या काम को पूजा कि तरह मानते थे। वे एक बार जो काम हाथ में लेते थे उसे पूरा करके ही दम लेते थे। उनकी इन्ही बातों से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में छात्रों ने कई तरह कि गतिविधियों में भाग लिया जिनमें क्विज कम्पटीशन, परिपथ निर्माण, पोस्टर निर्माण और नुक्कड़ नाटक प्रमुख थे। इस अवसर पर संस्थान के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार ,डॉ आर .के .तेवतिआ ,डॉ. बी.एस.चैहान, डॉ राजदेव तिवारी, डॉ रामवीर सिंह, प्रोफेसर एस .पी .सैनी एवं अन्य फैक्लटी व स्टाफ मैंम्बर्स भी उपस्थित रहे।