jewar nternational airport

ग्रेटर नोएडा: शनिवार को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण से संबंधित किसानों की 70% सहमति का आंकड़ा पार हो गया। इसके साथ ही जेवर में प्रस्तावित नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की सभी बाधाएं दूर हो गयी हैं। शनिवार को किसानों ने साथ 150 सहमति पत्र प्रशासन व प्राधिकरण को सौंप दिये। जिसके बाद प्रथम चरण से 5926 प्रभावित किसान परिवारों में से 4210 किसान परिवारों की सहमति मिलने से अब यह आंकडा 71% हो गया है। बहुत जल्द जिलाधिकारी भूमि अधिग्रहण से संबंधित सेक्शन 11 का प्रस्ताव शासन को भेज देंगे। शासन से प्रस्ताव पर मुहर लगते ही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

एक समय मुआवजे को लेकर किसानों की सहमति न होने की आशंका के चलते जेवर एयरपोर्ट निरस्त होने तक की स्थिति में पहुच गया था। परन्तु प्रशासन व क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह ने गांवों में जाकर किसानों को एयरपोर्ट से होने वाले फायदे तथा विकास के बारे में बताया, तब जाकर किसान अपनी जमीन देने के लिए सहमत हुए हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र के आह्वान पर शनिवार को जेवर क्षेत्र के गांव दयानतपुर के मजरा नगला छीतर में कई गांवों की एक सामूहिक पंचायत बुलायी गयी। जिसमें जिलाधिकारी बीएन सिंह, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया की उपस्थिति में किसानों ने लगभग 150 सहमति पत्र सौंपे।

इस मौके पर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। यह दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रदेश व देश के विकास तथा अपनी आने वाली पीढ़ियों की उन्नति के लिए क्षेत्र के किसान एयरपोर्ट बनाये जाने के लिए दान कर रहे हैं। उन्होंने आासन दिया कि विस्थापन और पुर्नस्थापना के लिए जो वायदे किये गये हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। जिलाधिकारी व सीईओ ने किसानों को एयरपोर्ट के निर्माण में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (एलए) बलराम सिंह, एसडीएम जेवर प्रसून द्विवेदी, तहसीलदार अभय प्रताप सिंह समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद थे।