नई दिल्ली : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 10 हजार एफपीओ के गठन एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीबीबीओ के मार्गदर्शन में गठित हिमचूली एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लि. बलुवाकोट, धारचूला, पिथौरागढ़ से जुड़े किसानों द्वारा सिनर्जी टेक्नोफीन प्रा. लि. नई दिल्ली के विशेष सहयोग से प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित आहार मेला में स्थानीय उत्पाद जैसे बद्री गाय का शुद्ध घी, प्राकृतिक शहद, लाल चावल, काला भट्ट, राजमा झूगर, मडुवा, गंधोरनी, भंगीरा, हरि उरद व कुट्टू का आट्टा, प्राकृतिक चीज़े से बनी सजावट सामग्री आदि की प्रदर्शनी संस्था की सदस्य व समाजसेवी प्रियंका जोशी के नेतृत्व में लगाई गई है। उक्त प्रदर्शनी से न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध हो रहा है बल्कि किसानों की आय दोगुनी एवं नाइ पीढ़ी भी परम्परागत अनाजों की जानकारी प्राप्त कर रही है।
सिनर्जी ग्रुप से जुड़े कमलेश्वर भंडारी, विवेक चौधरी व राहुल चहल का विशेष सहयोग रहा। हिमचूली एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लि. धारचूला में 200 से अधिक महिला किसान जुड़ी हुई है । इन महिलाओं के स्थानीय उत्पादों की बिक्री हेतू यह प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित हो रही है ।