pradhanmantri-jan-ausadhi-k

नोएडा: सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में जेनेरिक दवाईयों के पहले स्टोर, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। गौतमबुद्धनगर जिले के अंतर्गत यह सरकारी अस्पताल में जेनेरिक दवाइयों का पहला स्टोर है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरीजों को दवाइयों की महंगी दरों से राहत देने के लिए देश भर में जेनेरिक दवाईयों के औषधि केंद्र खोलने की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक देश भर में करीब 5 हजार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। डॉ शर्मा ने आगे बताया कि प्रत्येक राज्य में करीब एक हजार जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है। जन औषधि केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को कम दरों पर सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना है। इसके अलावा सस्ते उपचार के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई है। केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को कम दरों पर बेहतर उपचार की सुविधा मिल सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।pradhanmantri-jan-ausadhi-k

महाराज विनायक सोसायटी के डॉक्टर मनवीर सिंह ने बताया कि अब तक उनकी सोसायटी पांच मंडलों के 24 जिलों में 43 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुल चुकी है। गौतमबुद्धनगर के जिला अस्पताल में सोसायटी द्वारा जेनेरिक दवाईयों का केंद्र खोला गया है। जल्दी ही जनपद गौतमबुद्धनगर की 48 सीएचसी व पीएचसी मे जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर अंग्रेजी दवाइयों के मुकाबले करीब 90% कम रेट में 500 तरह की दवाइयां उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए के अग्रवाल, डॉ रविंद्र कुमार, अमरीश चौहान,रोहित प्रसाद ,संजय बाली सहित अन्य लोग मौजूद थे।