greno-jcb

ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की टीम ने बोड़ाकी के पास हजरतपुरा गाँव की 65 एकड़ जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करायी है। जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गयी है। इस जमीन पर किसान वर्षो से खेती कर रहे थे। अवैध कब्जा मुक्त कराने गयी प्राधिकरण की टीम को ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा। जेसीबी मशीन के आगे महिलाएं लेट गयीं। अथॉरिटी के अधिकारियों व महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। प्राधिकरण के नये सीईओ नरेंद्र भूषण ने निर्देश दिये हैं कि अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराकर अथॉरिटी की योजनाएं शुरू की जाएं।

greno-jcb

बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कई साल पहले बोडाकी के पास गांव हजरतपुर में जमीन अधिग्रहीत की थी। प्राधिकरण ने जमीन तो अधिग्रहीत कर ली लेकिन उस जमीन पर कब्जा नहीं ले पाया। उस अधिग्रहीत जमीन किसानों का ही कब्जा है और उस पर वर्षो से लगातार खेती हो रही है। मंगलवार को महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एके अरोरा के नेतृत्व में अथॉरिटी के अधिकारियों व पुलिस बल ने सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिये। अथॉरिटी का दस्ता जब खेतों में खड़ी धान की फसल पर बुलडोजर चला रहा था तो महिलाएं जेसीबी मशीन के आगे लेट गयीं और विरोध करने लगी। ग्रामीणों ने भी कार्रवाई का विरोध किया। दस्ते के साथ मौजूद पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली। प्राधिकरण ने करीब 65 एकड़ जमीन मुक्त करायी।