g-0ne-sharda-hospital

ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को जी-वन संस्था द्वारा ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल के सहयोग से ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल हाजीपुर नोएडा में एक मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। करीब 400 ग्रामीणों व बच्चों ने इस फ्री हेल्थ चेकउप कैंप का लाभ उठाया।

जीवन संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता खटाना, महासचिव मनोज कटारिया, के अलावा अन्य पदाधिकारियों रामपाल अवाना, श्रीमती गीता रेक्सवाल, श्रीमती अंजली बिधूड़ी आदि ने फ्री हेल्थ चेकअप कैंप की व्यवस्था में पूर्ण सहयोग दिया। इसके अलावा जागृति क्लब की अध्यक्षा श्रीमती शशी जैन,श्रीमती निरपाल गोइंदी, श्रीमती मीरा खन्ना, श्रीमती रेखा श्रीधर, श्रीमती मंजू आर्य आदि ने भी सराहनीय सहयोग दिया।g-0ne-sharda-hospital

फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान शारदा अस्पताल की टीम के दंत विशेषज्ञ डॉक्टर कुलदीप धनकड़, डॉक्टर दीक्षाया, डॉक्टर कीर्ति व आदरेय ने हर 6 महीने में मुख की जांच अवश्य कराने की बात कही। डॉक्टर कुलदीप ने ग्रामीणों व बच्चों को बताया कि मुख की कई बीमारियों के कारण मनुष्य में हृदय व फेफड़े के रोग में वृद्धि पाई गई है। इसलिए दांतों, मसूड़ों का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अवधेश सिंह व गरिमा आनंद ने बताया कि जन्म से लेकर 5 वर्ष की आयु तक टीकाकरण आवश्यक है। तथा नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर बबली व डॉ. हेमंत ने आंखों से संबंधित रोगों की जानकारी दी। लक्ष्मीकांत एवं छगन शर्मा ने बीपी व शुगर की जांच की। अंत में संस्था के महासचिव मनोज कटारिया ने स्कूल प्रबंधक दीपक कुमार और प्रिंसिपल श्रीमती मंजू लता ने शारदा हॉस्पिटल टीम के नीरज वैष्णव को स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता सत्र के लिए धन्यवाद दिया।