ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने बीती रात चौगानपुर गोलचक्कर पर चैकिंग के दौरान सुरजपुर से गाजियाबाद की तरफ जा रही एक कार को रुकने का इशारा किया. तभी गाड़ी मे बैठे तीन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए गाड़ी को घेर लिया और तीनों बदमाशों नितिन उर्फ यतेन्द्र सिंह उर्फ सोनू चौहान निवासी जमालीपुर जिला जालौन, मनोज उर्फ मिन्टू निवासी आच्छेपुर, जनपद गौतमबुद्धनगर, अंकुर पुत्र राकेश प्रजापति निवासी ग्राम हल्दौनी, जनपद गौतमबुद्धनगर को हथियारों अहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक सफेद रंग की सवरले कार नंबर HR55Y 6406, दो तमंचे तीन जिन्दा कारतूस, दो खोका कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। तीनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। तीनों को जेल भेजा दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे राजपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ईकोटेक थ्री, एस आई श्रीपाल सिंह, एस आई प्रीतम सिंह, कास्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल हिमान्शु कुमार, कास्टेबल फिरोज खान एवं कास्टेबल संजीव कुमार सर्विलांस सैल गौतमबुद्धनगर थे।
ग्रेटर नोएडा मे बंद घरों में चोरी करने वाले पांच शातिर चोर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो शहर के पॉश सेक्टरों में बंद पड़े मकानों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था।
बृहस्पतिवार को कासना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर सिग्मा-2 के पास से पांच शातिर चोरों को धर दबोचा, सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि चेकिंग के दौरान कुछ युवक घूमते हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक एसी, गैस चूल्हा, गैस सिलेण्डर, वासवेसन, चार टोटी, नौ लोहे की सेटरिंग की प्लेट व अन्य घरेलू सामान, के अलावा दो चाकू बरामद भी किये हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। शातिर चोरों ने बीते तीन जून को सेक्टर-36 में चोरी की थी। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। अभियुक्तों की पहचान महेश, सूरज, भारत, जितेंद्र व रामचंद्र दास के रूप में हुई है। यह शातिर गिरोह है। अभियुक्तों के अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पता किया जा रहा है।
चार बदमाश गिरफ्तार, लूटे गये 19 मोबाइल व अवैध शस्त्र बरामद
ग्रेटर नोएडा: दादरी कोतवाली पुलिस ने लूट की फिराक में खड़े चार बदमाशों को गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा, चाकू व लूटे गये 19 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ डेढ़ दर्जन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। सीओ दादरी निशांक शर्मा ने बताया कि जीटी रोड स्थित अल्पलाइन कालेज के पास बदमाश लूट की फिराक में खड़े थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम इमरान उर्फ मामा निवासी स्टेट बैंक वाली गली दादरी व सोनू निवासी चांद मस्जिद दादरी, उस्मान निवासी नई आबादी, तालिब निवासी नई आबादी बताया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक तमंचा, चाकू बरामद किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गये 19 मोबाइल भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा, दादरी, गाजियाबाद, दिल्ली, सूरजपुर समेत अन्य स्थानों पर करीब 60 से अधिक घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। सोनू हाईस्कूल तथा तालिब इंटर का छात्र है।