श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नन्दन गढवाल विश्व विद्यालय श्रीनगर के छात्रों का विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी रहा। वृहस्पतिवार को कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल व आंदोलनकारी छात्रों के बीच विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता हुई। परन्तु कुलपति द्वारा ठोस आश्वासन न मिलने के कारण छात्रों ने आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया। आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि यदि विवि प्रशासन उनकी मांगों पर एक दो दिन के भीतर सकारात्मक कार्यावाही करना शुरू कर देता है तो वे अपना आंदोलन वापस ले लेगे। अपनी चालीस सूत्रीय मांगों को लेकर जय हो संगठन के छात्र पिछले चार दिनों से कुलपति कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे है। बिडला परिसर छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिव्याशु बहुगुणा व छात्र नेता आयुष मिंया आदि ने कहा कि संगठन द्वारा छात्रो की विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति को एक माह पूर्व ज्ञापन दिया गया था। तब कुलपति ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। परन्तु एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी कुलपति ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है जिससे कारण उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड रहा है। छात्र नेताओं का कहना है कि विवि ने पूर्व तैयारी के बिना ही सीबीसीएस लागू कर दिया, जिससे छात्रों को बहुत नुकसान हो रहा है उनकी मांग है कि या तो सीबीसीएस को हटाया जाय या इसमें संसोधन किया जाय, क्योंकि इस सिस्टम में कई खामियां मौजूद है। वहीं विभिन्न विषयों में गलत ढंग से जांची गयी छात्रों की कापियों को दुबारा जांचने, चैरास कैम्पस में शीघ्र एटीएम लगाने, जिम शुरू करने, इसी सत्र से बीबीए कोर्स खोलने के अलावा छात्रों की विभिन्न को लेकर वे आंदोलन कर रहे है। वृहस्पतिवार को हुयी वार्ता में कुलपति ने एक बार फिर आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाहीं करेंगी। छात्र नेताओं का कहना था कि विवि बार-बार उन्हें आश्वासन देता है कि उनकी मांगे शीघ्र पूरी कर दी जायेंगी, पर उनकी मांगों पर कोई घ्यान नहीं दिया जाता है। कई महीने बीतने के बाद अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गयी। जिस कारण छात्रों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडता है। वार्ता में कुलपति प्रो नौटियाल ने आन्दोनकारी छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विवि सकारात्मक कार्यवाही करेगा। सीबीसीएस पर छात्रों की मांग पर कुलपति ने एक कमेटी बैठाने का आश्वासन दिया जो अपने सुझाव विवि को शीघ्र सोपेगा व इन सुझावों को एमएचआरडी को भेजा जायेगा। बीबीए खोलने पर कुलपति ने छात्रों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।आंदोलनकारी छात्रों कहा कि जब तक विवि उनकी मांगों पर ठोस कार्यवाही शुरू नहीं करता है, तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा। कुलपति से वार्ता में डीएसडब्लू सुरेखा डंगवाल, विजयनन्द बुहुगुणा, छात्र नेता अमित प्रदाली, अमित धनाई, अर्जित खन्ना, प्रफुल नेगी, कुनाल बिष्ट, काव्य जखमोला, समीर राणा आदि उपस्थि थे।