इंदिरापुरम : गाजियाबाद शक्ति खंड-2 स्थित रामलीला मैदान में चल रहे 9वें महाकौथिग के पांचवे दिन का शुभारम्भ आज उत्तराखंड महासंघ गाज़ियाबाद हल्दी हाथ तृतीया कार्यक्रम से किया गया। इस अवसर पर महापौर आशा शर्मा द्वारा हल्दी हाथ पुस्तक का विमोचन किया गया जिसमें उत्तराखंड के विवाहयोग्य युवक-युवतियों के 550 रजिस्ट्रेशन हुए। संध्या सत्र कार्यक्रम मे उत्तराखंड फोक म्यूजिक अवार्ड (UFMA) का आयोजन किया गया। जिसमे उत्तराखंड संगीत जगत की 7 विभूतियों को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। दिल्ली एनसीआर मे पहली बार उत्तराखंड फोक म्यूजिक अवार्ड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता महाकौथिग के मुख्य सलाहकार नरेंद्र सेमवाल रहे।
उत्तराखंड फोक म्यूजिक अवार्ड (UFMA) से सम्मानित 7 लोग:
बेस्ट सिंगर मेल, रजनीकांत सेमवाल
बेस्ट सिंगर फीमेल, अनुराधा निराला
बेस्ट म्युजिक डारेक्टर, गुंजन डंगवाल
बेस्ट डारेक्टर, गोविंद नेगी (रामुली दीदी)
बेस्ट डारेक्टर टीम, भग्यानी
बेस्ट रिमेक, नरेंद्र थोलिया
बेस्ट डीओपी, गोविंद नेगी
इस अवसर पर साथ ही राजेन्द्र चौहान एवं कल्पना चौहान के सुपुत्र लोकगायक रोहित चौहान द्वारा गाया गीत “ठंडो पाणि” भी लॉन्च किया गया।
इस मौके पर डॉक्टर सोनिया आनंद रावत, उत्तराखंड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री घनानन्द व उत्तर प्रदेश सरकार के वन संरक्षण राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने कार्यक्रम की थीम माँ गंगोत्री के आवाहन की प्रसंशा की। इस अवसर पर राजेन्द्र चौहान, इंद्रा चौधरी, सीमा पंवार, शशि प्रकाश धस्माना उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: