ग्रेटर नोएडा: अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर आज प्रार्थना सभा के दौरान विश्व साक्षरता दिवस के साथ वर्षा से बाधित एवं बहुप्रतीक्षित शिक्षा दिवस का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की कक्षा 1 से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने गायन, नृत्य, वादन जैसी अनेक कलाएं प्रस्तुत की जिसमें शिक्षा का महत्व, शिक्षित समाज एवं अशिक्षित समाज में अंतर एवं गुरु एवं शिष्य के बीच संबंध गुरु एवं शिष्य के एक दूसरे के प्रति कर्तव्य के साथ साथ दोनों के समाज के प्रति कर्तव्यों को भी सभी के सम्मुख भली-भांति प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू, मैनेजर, प्रधानाध्यापिकायें, अध्यापक-अध्यापिकाओं के साथ सभी विद्यार्थी भी उपस्थित रहे इस मौके पर फादर मैथ्यू ने बच्चों द्वारा दर्शाई गई गुरु द्रोण एवं एकलव्य की घटना के बारे में कहा शिक्षा एवं ज्ञान किसी जाति, धर्म, संप्रदाय, जन्म स्थान देखकर नहीं दिया जाता है।
हर सुयोग्य व्यक्ति को ज्ञान पाने का अधिकार है। अतः सच्चा शिक्षक/अध्यापक वही है जो विद्यार्थी का रंग-रूप, देश, धर्म, जाति न देख कर अपने ज्ञान से समाज को ऊपर उठाने में अपना सहयोग दें क्योंकि हम सभी शिक्षक देश के अभिन्न अंग हैं शिक्षकों के ऊपर ही देश के उत्थान की वास्तविक जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने सभी को इस पावन अवसर साक्षरता दिवस एवं अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी।