larsen and toubro

देहरादून: उत्तराखण्ड में हाल ही में भारी बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं से आई आपदा से हुई क्षति को देखते हुए देश की अग्रणी मल्टीनेशनल कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T) ने शनिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए की सहायता राशि भेंट की गई।

शनिवार को लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के अधिकारियों विकास खिथा, कुलदीप गोयल एवं आर बालासुब्रमण्यम ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें उत्तराखण्ड में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षतिपूर्ति के लिए सहायता राशि के रूप में पांच करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए का चेक भेंट किया।larsen-and-toubro-

मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए लार्सन एंड टुब्रो के प्रबंधन एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सहयोग के लिए लार्सन एंड टुब्रो के प्रबंधन व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान की गई इस घनराशि में से L&T फाईनेंसियल सर्विसेज के प्रबंधन व कर्मचारियों ने 3 करोड़ 14 लाख 16 हजार 12 रूपए का अंशदान किया गया है जबकि L&T हाईड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंधन व कर्मचारियों ने 2 करोड़ 31 लाख 21 हज़ार 884 रूपए का अंशदान किया गया है। बता दें कि कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में L&T देश की अग्रणी मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसके देश ज्यादा विदेशों में प्रोजेक्ट चल रहे है।