21 जून 2018 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के उपलक्ष्य में आज ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रेटर नॉएडा की आरडब्लूए के अधिकारीयों, सामजिक संगठनो ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने की। जिसमे आगामी 21 जून को शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में योग दिवस के भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया। इस आयोजन में ग्रेटर नोएडा शहर के साथ-साथ आस पास के ग्रामीण अंचल से भी काफी संख्या मे लोग भाग लेंगे। धीरेंद्र सिंह ने कहा की स्वस्थ्य होना ही अपने आप में एक बहुत बड़ा सुख है और हम योग करने से ही स्वस्थ्य रह सकते है। उन्होंने कहा कि हम सबको योग को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करना होगा। एक्टिव सिटीजन टीम के सरदार मंजीत सिंह ने कहा की इस आयोजन में पूरा शहर भागीदारी करेगा और हर सेक्टर एवं सोसाइटी के निवासी इस आयोजन में भाग लेंगे। लोगो को जागरूक करने के लिए हर सेक्टर में बाने इत्यादि भी लगवाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी भी इस आयोजन में सक्रीय भागीदारी करेगा, उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा भी 21 जून को इस कार्यक्रम मे पूरे जोश के साथ भागीदारी करेगी. इस बैठक में जी०एम० राजीव त्यागी ने कहा की शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में इसका आयोजन किया जाएगा जिसके लिए तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। इस बैठक में मंजीत सिंह, बिजेंद्र आर्य, हरेंद्र भाटी, मनोज गर्ग, रामपाल, सुमिता वैद्य, रूपा गुप्ता, आलोक सिंह, धर्मेंद्र भाटी,  आशिश शर्मा,  जे०पी०एस रावत, आलोक ओझा, श्रीमती राजेश, कुलदीप रावल ,राहुल नम्बरदार, योगेश भाटी, अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।