आज यानी 14 जून 2018 को 21वें फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 का रूस मे शुभारंभ होने जा रहा है। 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट मे 32 देशों की फुटबॉल टीम भाग ले रही हैं। फुटबॉल महाकुम्भ का उद्घाटन मैच आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 30 मिनट से मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जायेगा। 11 शहरों मे खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट मे कुल 64 मैच खेले जायेंगे। फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 का फाइनल मैच 15 जुलाई को मास्को के लुजनिका स्टेडियम में खेला जाएगा। इस विश्व कप मे कई दिग्गज टीमे क्वालीफाई न कर पाने के कारण भाग नहीं ले पा रही हैं। जिनमे मुख्य रूप से इटली, नीदरलैंड(हौलैंड), चिली, घाना, अमेरिका आदि हैं। वहीँ दूसरी ओर आइसलैंड और पनामा दो ऐसी टीम हैं, जो पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा बनने जा रही हैं। इस बार फुटबॉल प्रेमियों की नजरें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेस्सी, नेमार, इसको, टोनी क्रूस जैसे दिग्गज खिलाडियों पर रहेंगी।