job fair

ग्रेटर नोएडा: निजी कम्पनियों में नौकरी के लिए भटक रहे युवक युवतियों के लिए अच्छी खबर है। टेक्निकल व गैर टेक्निकल डिग्री धारकों को योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए सेवायोजन कार्यालय द्वारा 21 जनवरी को सेवायोजन कार्यालय सूरजपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें पांच कम्पनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कम्पनियों द्वारा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीए, एमए, आईटीआई (फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन), बीसीए, एमसीए, एमबीए, बीटेक आदि की शैक्षिक योग्यता रखने वाले युवक युवतियों का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेला) जनवरी 2019:  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें