india-austrailiya-cricket-match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के आखिरी मैच में आज टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर यह सीरीज 2-1 से जीत ली है। शुक्रवार को मेलबर्न में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। यजुवेंद्र चाहल की घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर सीरीज का आखिरी मैच और सीरीज अपने नाम कर दी।

टीम इंडिया की ओर से एमएस धोनी (87*) और केदार जाधव (61*)  की शानदार नाबाद पारियों की बदौलत भारत ने यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया, इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 46 रनों की बढ़िया पारी खेली। इससे पहले युजवेंद्र चहल (42/6) की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 230 रन पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट झटके।

इस जीत के साथ भारत में ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। टीम इंडिया का यह ऑस्ट्रेलियाई दौरा यादगार रहा। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से मात देकर इतिहास रचा था। जबकि तीन T-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही।

यह भी पढ़ें:

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो 25 जनवरी से होगी शुरू, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी