ग्रेटर नोएडा : शहर की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति (रजि.)” की नई कार्यकारिणी के चुनाव आज निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुए। संस्था के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जनेंद्र पाल सिंह रावत ने बताया कि निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो चुका है. जिसके बाद संस्था की निर्वाचन कमेटी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव करवाने का निर्णय लिया। इसके लिए करीब एक महीने पहले पिछली मासिक बैठक में संस्था के सदस्यों से अध्यक्ष, महासचिव तथा कोषाध्यक्ष पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके आधार पर आज संस्था के पदाधिकारियों/ सदस्यों की उपस्थिति में गामा-1 स्थित समुदाय भवन में नई कार्यकारिणी का तीन साल के लिए गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद पर जेपीएस रावत को लगातार पांचवीं बार निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसके अलावा महासचिव पद पर राजू सनवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार पंत को भी निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
इसके बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से अन्य पदों का चुनाव किया। जिसमे तारा दत्त शर्मा, चंद्रा नौटियाल को उपाध्यक्ष, दिनेश रावत को सह कोषाध्यक्ष, संतोष साह को सह सचिव, जीसी भट्ट, दिलीप नेगी को सांस्कृतिक सचिव नियुक्त किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष जेपीएस रावत, महासचिव राजू सनवाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार पंत, जनेद्र पाल रावत, तारा दत्त शर्मा, बच्ची राम रतूड़ी, डीएस नेगी, दिवाकर उनियाल, चंद्रा नौटियाल, अशोक उपाध्याय, सुबोध नेगी, महिपाल नेगी, एसएस नेगी, जेपी रावत, आजाद मोहन पंवार, प्रभाकर शाही, योगेश जोशी, जीसी भट्ट, संतोष साह, कोटनाला जी, त्रिलोक पंवार, कुलवंत रावत, बलबीर गोसाई, गोविंद सिंह, ज्ञानपाल सिंह रावत, पीसी पंत, दीवान सिंह, हेमचंद, पूरन सिंह पिलख्वाल, बीएस रावत, राजेंद्र रावत, भुवन चंद नियोलिया, दिनेश सिंह रावत, हेमचंद्र भट्ट, खिमा नन्द फुलारा, सुरेंद्र सिंह रावत, देवेंद्र थपलियाल, दिनेश पवार, ललित कांडपाल, जगदीश प्रसाद, बीएस चौहान, दिलीप नेगी, शंकर कांडपाल, ओपी ध्यानी, एमसी भट्ट, दिनेश चंद्र तिवारी, कुलदीपक सिंह बिष्ट, चरण सिंह बिष्ट, राजपाल सिंह, अशोक उपाध्याय, खेम सिंह, आशीष जुयाल आदि सदस्य मौजूद थे।