MLA Rajkumar Pori

पौड़ी: पौड़ी नगर की समस्याओं को लेकर विधायक राजकुमार पोरी भी अब सख्त हो गये हैं। विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार पौड़ी नगर की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की जा रही थी। आज नगर पालिका सभागार पौड़ी मे विधायक राजकुमार पोरी ने नगर से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं पर अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध पार्किंग को हटाना एंव नालियों की साफ सफाई की उचित व्यवस्था कराना, हेरिटेज बिल्डिंग के कार्य को तय समय पर पूर्ण करना, पौड़ी नगर के पूरे 11 वार्डों के सीवर लाइन के लिए सर्वे कर तुरंत शासन को भिजवाना, जिला अस्पताल के पास CCU के निर्माण सम्बन्धी कार्यों में प्रगति लाना, पौड़ी के विभिन्न मार्गों को छोटे छोटे पाइपों के जाल से छुटकारा दिलाने के लिए एक मोटी पाइप लाइन डलवाना, छोटे व्यापारियों के लिए माल रोड पर एक समान छोटी छोटी दुकाने बनवाना, बस स्टेशन की छत से विभिन्न क्षेत्रों के लिए टैक्सीयों का संचालन शुरू करना एवं बेसमेंट मे पार्किंग रखना, माउंटेन म्यूजियम के कार्य मे प्रगति लाना, बैंजवाड़ी के पास क्षतिग्रस्त  विद्युत पोलों को ठीक करना, कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करना के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान नगर पालिका प्रशासक उपजिलाधिकारी अनामिका ने जानकारी दी कि विधायक द्वारा पूर्व मे नगर पालिका के कामो के लिए सभी के लिए रजिस्ट्रेशन खोलने के निर्देश दिए गए थे। पालिका प्रशासन द्वारा उस पर अमल करते हुए रजिस्ट्रेशन सभी के लिए खोल दिए गए है। विधायक ने सभी अधिकारियों को ठीक से एवं तय समय के अन्दर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर पालिका के प्रशासक उपजिलाधिकारी अनामिका, अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।