noida-thana-sector-20

नोएडा: शनिवार को नोएडा पुलिस ने नाबालिग छात्रा को वैश्यावृति कराने की नीयत से बहला-फुसलाकर ले जाने वाले गिरोह की महिला सहित 3 लोगों को नोएडा के सेक्टर 15 से गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग लड़की को 1 लाख में बेचकर कहीं बाहर भेजने की फिराक में था। पुलिस ने पकड़े गये गिरोह के आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अनैतिक देह व्यापार के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पकड़े गये गिरोह से पूछताछ कर रही है, पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार कई राज्यो से जुड़े हो सकते है।

अगवा की गई नाबालिग लड़की की माँ सविता गुप्ता ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी प्रीति गुप्ता, वसुंधरा स्कूल, दिल्ली में पढ़ती है। जिसे उनके पडोसी डॉ. संतोष ने अगवा कर एक लाख रूपये में बेच दिया. जिसकी शिकायत उन्होंने नोएडा थाना सेक्टर-20 में की। नोएडा पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार काके उनके चुंगुल से प्रीति को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। गिरोह से लड़की को सकुशल छुड़वाने पर लड़की की मां तथा परिजनों ने नोएडा पुलिस का धन्यवाद किया है।