mbbs-farji-digree

नोएडा: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट को बड़ी कामयाबी मिली। एसटीएफ ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाख़िले के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफ़ास करते हुए थाना लिंक रोड, ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र से गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह गैंग मेडिकल कॉलेजों में MBBS मे एडमिशन के इच्छुक छात्रों को विभिन्न प्रकार के कोटे का झाँसा देकर बड़ी रक़म वसूलते थे और फिर ग़ायब हो जाते थे। एक अड्मिशन के लिये 20-25 लाख की राशि तय होती थी जो ये चरणबद्ध तरीक़े से लेते थे। उल्लेखनीय है कि ये पूरी प्रक्रिया फ़र्ज़ी होती है और भरवाए गए प्रपत्र भी फ़र्ज़ी होते है। मुखबिर की सूचना पर गाजियाबाद से की गई गिरफ्तारी मे मौके से 23 मोबाइल, 1280 नीट के माध्यम से सम्मिलित मेडिकल परीक्षा के अभ्यर्थियों की सूची, दाखिले के फर्जी कागजात, 270 गाइडेंस पॉइंट कम्पनी के इन्फॉर्मेशन फॉर्म, गवर्नमेंट नॉमिनी कोटे के फॉर्म मय ओएमआर शीट,  फर्जी मोहरें, 4 बैंक ड्राफ्ट, 30 हजार नगद समेत फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किये गए है।mbbs-farji-digree

गिरफ़्तार अभियुक्तों का विवरण:-

  1. आशीष कुमार@ कुलदीप सिंह पुत्र बृजभान सिंह@राम सेवक, विधना, हमीरपुर
  2. 2. सुधीर सिंह@देवेश तिवारी पुत्र नरेंद्र सिंह@दसरथ तिवारी, कूरिया, महोबा

थाना लिंकरोड पर अभियुक्तों  के विरुद्ध अ.स. 445/18  धारा420/467/468/469/470/471/411/414 IPC पंजीकृत होकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।