khora-colony

नोएडा: एनसीआर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नोएडा, गाजियाबाद एरिया में इमारतों के गिरने का सिलसिला जारी है। अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार नोएडा से सटी खोड़ा कॉलोनी में एक पांच मंजिला इमरात गिर गई है। इमारत के गिरने से मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जाता है कि बारिश के चलते इमारत की नींव कमजोर हो गई और देखते ही देखते पांच मंजिला इमारत भरभरा कर गिर पड़ी। जानकारी के मुताबिक इस इमारत में कई परिवार रह रहे थे। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूत्रों के हवाले से ए भी खबर आ रही है कि बिल्डिंग को पहले ही खाली करा लिया गया था। एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए रवाना हो चुकी है।

इससे पहले नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी इलाके में 2 बहुमंजिला इमारतों के गिरने से उसके नीचे दबाकर 9 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में 5 मंजिला इमारत गिर गई थी और इसके आलावा आज सुबह भी नोएडा सेक्टर 121 के गढ़ी चौखण्डी में भी एक तीन मंजिला इमारत गिर गई थी।