Mahakauthig Noida: नोएडा स्टेडियम में चले रहे 12वें महाकौथिग के तीसरा दिन आज गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के नाम रहा। आज शाम के सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा किया गया। इसके बाद गढ़रत्न नरेद्र सिंह नेगी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नेगी जी ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने सुपरहिट लोक गीत “फूल फ्योंली बोलू के बुरांस बोलू.. बोल अब त्वेकू क्याजी बोलू” से की। उसके बाद उन्होंने एक बहुत पुराना लोकप्रिय गीत “मेरा दांडी कांठीयूँ का मुलुक जैल्यु.. बसंत ऋतु मा जीई” सुनाकर दर्शकों को पहाड़ की खूबसूरत वादियों की कल्पनाओं में पहुंचा दिया। और अंत में गढ़रत्न नेगी जी ने इस साल के अपने सबसे हिट लोक गीत “सर स्याली रामदेई…” से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा युवा लोक गायक राकेश खरनवाल ने अपने सुपरहिट लोक गीत क्रीम पोडरा घिसनि किले नै.. सुनाकर दर्शकों को खूब नचाया।
इससे पहले मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा जोधा फिल्म्स के बैनर तले बन रही उत्तराखंडी प्रादेशिक फीचर फिल्म “चक्रव्यूह” का लोकार्पण किया गया। इस को उत्तराखंड की तीनों भाषाओं में व नेपाली भाषा में बनाया गया है। फिल्म के निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर हैं। जबकि फिल्म का निर्देशन उत्तराखंड फिल्म जगत की जानी-मानी सुप्रसिद्ध डायरेक्टर सुशीला रावत ने किया है।
इस फिल्म की कहानी सुशीला रावत के हिन्दी नाटक “प्रेम आहुति” पर आधारित है। जिसको उन्होंने शैक्सपीयर के बहुचर्चित नाटक “ओथेलो” को केन्द्र में रख कर लिखा था। इस फिल्म की पटकथा, संवाद व गीत भी बहु प्रतिभा की धनी सुशीला रावत के हैं। फिल्म की शूटिंग चम्पावत की खूबसूरत वादियों में, वीर घटोत्कच्छ मंदिर, चायबागान, पैती, भरदोली, लटोली, देवाली खाल, मल्ली चौकी, कोतवाली, मेटला फूगर, बालेश्वर मंदिर, सल्ला व तीनयार चाय बाग में की गई।
इस फिल्म में उत्तराखंड फिल्म जगत के जाने-माने कलाकारों ने काम किया है जिसमें राजेश नौगांई, पदमेंदर रावत, रणबीर चौहान, खुशहाल सिंह बिष्ट, कुलदीप असवाल, अजय बिष्ट, प्रदीप नैथानी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, तथा महिला कलाकार हैं वन्दना सुन्द्रियाल, भावना नेगी, पिंकी नैथानी व किरन लखेड़ा प्रमुख हैं। फिल्म बन कर तैयार है तथा शीघ्र ही इसका प्रदर्शन सिनेमा घरों में किया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री राज्य रक्षा एंव पर्यटन मंत्री अजय भट्ट, परम वीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव, नोएडा विधायक पंकज सिंह, टिहरी विधायक किशोर उप्पाध्याय, हरिद्वार सासंद, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एंव पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार डॉ रमेश पोखरियाल, नोएडा डीसीपी, एसीपी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बिजनेस उत्तरेणी के तहत स्वरोजगार जागृति महासम्मेलन का सफल आयोजन
नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड के विराट महाकौथिग में आज उत्तराखंड मूल के व्यवसायियों, स्वरोजगार से जुड़े लोगों और कई जागरूक व्यक्तित्वों का एक सुंदर सम्मेलन बिजनेस उत्तरेणी के तहत किया गया कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक व्यक्तित्व ने भाग लिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्ण चंद्र नैलवाल पूर्व राज्य मंत्री और पूर्व चीफ पीआरओ उत्तराखंड सरकार थे, साथ ही उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री के वर्तमान मीडिया कोऑर्डिनेटर मदन मोहन सती भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बिजनेस उत्तरेनी के संस्थापक नीरज बवाड़ी ने किया । महाकौशल के के संयोजक मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और महाकौथिग में स्वरोजगार के इस विशिष्ट आयोजन का प्रयोजन सभी को बताया। सभी व्यवसायियों ने अपने अपने व्यवसाय की जानकारी और अपने कार्य क्षेत्र की उपलब्धियां बताई। कार्यक्रम में कई व्यक्तित्व ने विशेष रूप से अपने प्रयासों का विस्तृत ब्यौरा दीया जिनमें युवा व्यवसाई अखिलेश सिंह ने भांग के उत्पादों पर चल रहे अपने प्रयासों की जानकारी दी । पौड़ी गढ़वाल मैं बंजर खेतों की पुनर्जीवन का प्रयास कर रहे सुभाष डबराल ने व्यवसायिक कृषि पर चल रहे अपने प्रयासों के बारे में बताया ।दून भारती स्कूल के प्रबंध निदेशक मनीष डंगवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे उनके प्रयासों पर प्रकाश डाला।
युवा व्यवसाई देवेंद्र मेहता ने बिजनेस नेटवर्क की खूबियों और वर्तमान व्यवसाय में उसके महत्वपूर्ण प्रयोग से जुड़ी कई बातें बताई । चंदन गुसाईं जीने स्वरोजगार के प्रयास और महाकौथिग जैसे आयोजनों में इन प्रयासों को प्रोत्साहन देने का विशेष महत्व बताया । कार्यक्रम के अंत में कई वरिष्ठ व्यक्तित्व का सम्मान किया गया
पहाड़ से आए कई स्वरोजगार कार्यों से जुड़े लोगों ने अपने कार्यों और उत्पादों के बारे में सभी को अवगत करवाया। महाकौथिग के संरक्षक और वरिष्ठ उद्यमी नरेन्द्र बिष्ट ने सभी का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।
मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, स्वर कोकिला कल्पना चौहान, संरक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष सौरभ धस्माना, उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा, वरिष्ट सलाहकार राजेन्द्र रावत, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, कोषाध्यक्ष सुबोध थपलियाल, महासचिव इंदिरा चौधरी, राखी धनाई, दिनेश लखेड़ा, सुरेंद्र बिष्ट, चंदन गुसाई, अमित पोखरियाल, मंजू जोशी, सुधीर आर्या, बीना कोठारी, दिवान लटवाल, सुधीर आर्या, मनीष रोतेला, पुष्पा रावत, भारती नेगी आदि उपस्थित रहे।