night-curfew-in-up

Night curfew ends In UP: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब रात का कर्फ्यू भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अ‌वस्थी की ओर से प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, एडीजी, आइजी, डीआइजी, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर और वाराणसी को रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। हालांकि, अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सतर्कता एवं सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता हो या फिर भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज, लोगों को इन बातों का अभी ध्यान रखना होगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन द्वारा 4 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगाया था। हालाँकि बीते 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव करते हुए इसे रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामलों में अत्यधिक कमी आने पर सरकार ने नाइट कर्फ्यू की पाबंदी की पूरी तरह से खत्म कर दिया है।