नोएडा : चीन में अब तक 3000 लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस अब अन्य देशों में भी फैलने लगा है। भारत में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। भारत में अब तक दो नागरिकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमे से एक पीड़ित दिल्ली का रहने वाला है। जिसका दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज हो रहा है। जबकि दूसरा तेलंगाना में है। दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना वायरस पुष्टि हुई है, उसने हाल में इटली की यात्रा की थी। वह इटली से 25 फरवरी को भारत लौटा था। उसके दोनों बच्चे नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं।
जानकारी के मुताबिक इस शख्स ने इटली से लौटने के बाद अपने घर पर एक बर्थडे पार्टी दी थी, इस पार्टी में उसके बच्चों के साथ नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल में पढने वाले पांच बच्चों का परिवार भी शामिल हुआ था। इसकी जानकारी मिलने के बाद इस वायरस के फैलने की आशंका के मद्देनजर मंगलवार को इस स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया। हालाँकि अभी तक नोएडा में किसी भी व्यक्ति में इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
अभी-अभी प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर नोएडा में एक और प्राइवेट स्कूल भो बंद कर दिया गया है।
Anurag Bhargav, Chief Medical Officer of Gautam Buddh Nagar: We are also sanitizing the school bus in which the children travelled. https://t.co/y5Ey2iz2Xt
— ANI UP (@ANINewsUP) March 3, 2020