सेक्टर 24 एनटीपीसी अंडरपास का किया उद्घाटन
नोएडा: लंबे इंतजार के बाद नोएडा का एनटीपीसी अंडरपास आज से आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया है। बुधवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के द्वारा उद्घाटन करने के साथ ही इस अंडरपास से होकर ट्रैफिक दौड़ने लगा। इसी के साथ सेक्टर-49 से लेकर अडोब चौराहे (सेक्टर-25A) तक करीब 5 किमी का सफर सिग्नल फ्री हो गया है। इस अंडरपास के खुल जाने से सेक्टर-49 की ओर से चौड़ा मोड़, सेक्टर-12, 22, 11, 8, झुंडपुरा, कोंडली आदि आने जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। लगभग 5 किमी की यह दूरी मात्र 5-6 मिनट में पूरी की जा सकती है। अब तक ट्रैफिक के दबाव और जगह-जगह जाम के चलते इस दूरी को तय करने में 30 से 40 मिनट लग जाते थे।
एनटीपीसी अंडरपास का निर्माण जुलाई 2015 में शुरू हो गया था। और इसको पूरा करने की डेडलाइन दिसंबर 2016 रखी गई थी। परन्तु निर्माण के दौरान सीवर, पानी की लाइनों को शिफ्ट करने में आ रही बाधा के कारण इसके पूरा होने में देरी होती गई। बता दें कि इस तरह इस अंडरपास को पूरा करने की करीब 2 साल में 4 डेडलाइन बदलनी पड़ी। अंत में पांचवीं डेडलाइन जो कि अक्टूबर 2018 तय की गई थी, में इस अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो पाया। और यह आम जनता के लिए खल दिया गया है।
सेक्टर 91 ने हर्बल पार्क का किया उद्घाटन
वहीं, सेक्टर-91 स्थित हर्बल पार्क का काम भी पूरा हो चुका है। इसे भी एनटीपीसी अंडरपास के साथ खोल दिया गया है। इस औषधिपार्क में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 25 एकड़ क्षेत्र में बने इस हर्बल पार्क के निर्माण में कुल 23.94 करोड़ रुपये की लगत आई है। यह पहला ऐसा पार्क होगा जिसमें ओपन एम्फी थियेटर भी बनाया जा रहा है। यहां हर्बल व औषधीय पौधों को लगाया जा रहा है। इसके साथ ही पार्क में यहां पाथवे, गजबो हट, टेढ़े मेढे़ रास्ते, ओपन थियेटर, फूड कोर्ट, मेडिटेशन का स्थान, पार्किंग, झील, वाटर बॉडिज, लिली पांड आदि भी हैं। औषधि पार्क में मानव शरीर के अंगों से संबंधित बीमारियों के क्लस्टर वार अलग-अलग पौधे लगाए गए हैं इनमें इमली, बहेड़ा, हरड़, रीठा, कड़ी पत्ता, चंदन, अर्जुन, आंवला, बेल, आम, अमरूद, टेशु, नीम, कचनार, पपीता, अमलताश, धृतकुमारी, ब्रह्मी, काली हल्दी, लेमन ग्रास, वाइल्ड अजवाइन, आदि पौधे लगाए गए हैं।