ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर गांव में शुक्रवार रात को बदमाशों ने घर में घुसकर 5 लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। घटना रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है जब परिवार के लोग सो रहे थे।
सूचना के अनुसार शुक्रवार को बदमाशों ने जमालपुर गाँव में पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले वरुण भाटी के चाचा आजाद उर्फ कालू व उसकी पत्नी वेदवती को धारदार हथियार से काट कर मार डाला। तथा परिवार के अन्य सदस्य सुधीर पुत्र हरिश्चंद्र तथा पत्नी शोभा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
शुरुआती जांच में हत्या के पीछे डकैती की वजह सामने आ रही है। हालांकि पुलिस इन हत्याओं को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने ग्रामीणों से वार्ता कर जल्द घटना के खुलासे के लिए आश्वस्त किया गया व सहयोग की अपेक्षा की है। वहीं, घटना के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। इस घटना के बाद गाँव में मातम पसरा हुआ है तथा ग्रामीणों में दहशत है।