uttarakhand-mahotsav

उत्तराखंडी महाकुंभ : दिल्ली के विनोद नगर स्थित रास विहार डीडीए मैदान में रविवार को द्वितीय उत्तराखंडी महाकुम्भ का आयोजन किया गया। डीपीएमआई के चेयरमैन डॉ. विनोद बच्छेती के नेतृत्व में उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच, उत्तराखंड एकता मंच और भुम्याल विकास मंच की पहल पर आयोजित सांकृतिक महाकुम्भ में दिल्ली-एनसीआर से हजारों की संख्या में प्रवासी उत्तराखंडियों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में उत्तराखंडी संस्कृत, रीति रिवाज, खान पान के साथ सुप्रसिद्ध लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, स्वर कोकिला मीना राणा एवं विशन हरियाला के गीतों का दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया। इसके अलावा उत्तराखंड की विभिन्न सामाजिक एवं सांकृतिक संस्थाओं से जुड़ी की महिला मंडली एवं बच्चों की ग्रुप परफॉरमेंस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा उत्तराखंड के प्रसिद्द ढोल वादक उत्तम दास ने एक साथ ढोल एवं दमाऊ बजाकर अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड लोक भाषा के विशिष्ट योगदान देने वाले साहित्यकार, पत्रकार, कवि, लेखक एवं दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तराखण्डी मूल के 10वीं एवं 12वी बोर्ड परीक्षा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।

महाकवि कन्हयालाल डंडरियाल साहित्यि सम्मान-2019 वरिष्ठ साहित्यकार रमेश चंद्र घिल्डियाल को दिया गया। जबकि पत्रकारिता सम्मान रंत रैबार के संपादक ईश्वरी प्रसाद उनियाल को दिया गया। वहीँ लोक कला सम्मान सुप्रसिद्ध ढोलवादक उत्तम दास को दिया गया। वहीँ पहाड़ के ग्रामीण आंचल से निवार्थ पत्रकारिता करने वाले हमारे संवाददाता जगमोहन डांगी को ग्रामीण पत्रकारिता सम्मान दिया गया। इस अवसर पर मंच से उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक स्वर्गीय हीरा सिंह राणा जी को याद किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम, विशिष्ट अतिथि भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, केंद्र सरकार में मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट एवं दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड की संस्थाओं के संरक्षक एवं अध्यक्ष पदाधिकारी रहे है।