no petrol without helmet

ग्रेटर नोएडा : शनिवार 1 जून से नोएडा व ग्रेटर नोएडा में किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह की तरफ से जारी निर्देश को एक जून से लागू किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने 15 दिन पहले ही पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर जानकारी दे दी गई थी। उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश जारी किया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट पेट्रोप लेने आता है तो उसे पेट्रोल देने से मना कर दिया जाए। अगर कोई भी व्यक्ति इसका विरोध करते हुए मारपीट या बदतमीजी करता है तो उसके खिलाफ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारा-151 के तहत कार्रवाई करते हुएह जेल भी भेजा जा सकता है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र में कुल 82 पेट्रोल पंप हैं। इन सभी पेट्रोप पंप पर बिना हेलमेट आने वालों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए पहले से ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।