नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के दूसरे मुकाबले में आज ट्रेंट ब्रिज नाटिंघम में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही और पहले 10 ओवरों में मात्र 45 रनों पर उनके तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा 21.4 ओवरों में पाकिस्तान की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से फखर ज़मां और बाबर आज़म ने सबसे अधिक 22-22 रन बनाये. वेस्टइंडीज की ओर से अल्फ़ान्सो थॉमस ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए. जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने 3 विकेट लिये इसके अलावा आंद्रे रसल ने 2 और कोर्टेल ने 1 विकेट लिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने मात्र 13.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर 108 रण बनाकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है. वेस्टइंडीज की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 34 गेंदों में 50 रनों की अच्छी पारी खेली. इसके अलावा निकोलस पूरण 34 रन बनाकर नाबाद रहे.