Delhi NCR AQI: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में वायु प्रदूषण से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। कई इलाकों में मंगलवार को सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वायु प्रदूषण को लेकर हालात बहुत ही चिंताजनक हो गए हैं। लोग अब मास्क पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं, ताकि वह प्रदूषण से बच सकें।
विशेषज्ञों के मुताबिक, एक्यूआई का 500 के करीब होना बताता है कि हवा में विषैले कणों की मात्रा इतनी अधिक हो गई है कि यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है, विशेषकर उन लोगों के लिए जिनकी उम्र कम या ज्यादा है और जिन्हें सांस की बीमारियां हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनसीआर में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। तथा ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के पंजाबी बाग, पूसा, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, नेहरू नगर और प्रतापगंज जैसे इलाकों में AQI का स्तर 500 पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू ने ऑनलाइन क्लासेज का ऐलान किया है।
पांच दिन कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए घना कोहरा छाने की आशंका जताई है। ऐसे में लोगों से सावधानी से वाहन चलाने के लिए आग्रह किया है। विभाग के मुताबिक, सोमवार दिन भर दृश्यता कम होने और घने कोहरे से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। वहीं, दिन में कायदे से धूप भी नहीं निकली। इससे लोगों को सुबह-शाम के साथ दिन में भी ठंड का अहसास हुआ।
पूरे सप्ताह अति गंभीर से गंभीर श्रेणी में रहेगा प्रदूषण
सीपीसीबी के मुताबिक, अशोक विहार, रोहिणी, वजीरपुर, नेहरू नगर समेत 34 इलाकों में प्रदूषण अति गंभीर एक्यूआई रहा। इसमें भी 12 इलाकों में एक्यूआई 500 दर्ज किया गया जबकि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) के आंकड़ों के अनुसार, कई इलाकों में पीएम2।5 का स्तर 1000 एक्यूआई के ऊपर पहुंच गया। इसमें आरके पुरम में एक्यूआई 1,050, नेहरू नगर में 1,009, वजीरपुर में 963 और डॉ। करणी सिंह शूटिंग रेंज में 941 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।
पहली बार अति गंभीर हुई हवा
मौसमी दशाओं के खराब होने से कोहरे के साथ प्रदूषकों के मिलने से दिल्ली में दिनभर स्मॉग की चादर छाई रही। इससे लोगों को दूर तक देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन भी स्मॉग के बीच ओझल दिखे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। इसकी वजह से हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने लगी है। इससे बाहरी राज्यों के प्रदूषकों के साथ स्थानीय प्रदूषण हावी रहा। इस दौरान सतह पर चलने वाली हवा की गति भी धीमी रही। इससे प्रदूषक दूर तक नहीं फैल सके और दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अति गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।
एनसीआर शहरों का एक्यूआई
- दिल्ली 494
- गुरुग्राम 469
- गाजियाबाद 438
- नोएडा 423
- ग्रेटर नोएडा 372
- फरीदाबाद 367
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज
- बवाना 500
- मुंडका 500
- द्वारका सेक्टर-8 500
- अशोक विहार 500
- नेहरू नगर 500
- नॉर्थ कैंपस 500
- पंजाबी बाग 500
- रोहिणी 500
- वजीरपुर 500
- नजफगढ़ 500