corona affected states in india

Corona case in india : देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो अब तक एक दिन में आए कोरोना मामलों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, बीते 24 घंटे में 794 लोगों की मौत भी हुई। जिसके बाद भारत में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926 हो गई है। जबकि 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,68,436 हो गई है।

भारत में लगातार चौथे दिन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द ही नई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। दिल्ली में सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है तो वहीं उत्तर प्रदेश में सरकारी और निजी कर्मचारियों को 50 फीसद उपस्थिति के साथ काम करने के आदेश जारी किए गए हैं। दिल्ली सरकार के दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करने का आदेश एक बार फिर लागू हो सकता है। पहले भी यह आदेश लागू हुआ था लेकिन कोरोना केस कम होने पर 100 फीसदी हाजिरी का आदेश लागू कर दिया था। सूत्रों का कहना है कि ग्रेड-1 और इससे ऊपर रैंक के अधिकारियों को छोड़कर बाकी 50 फीसदी स्टाफ को ही बुलाया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि डीडीएमए ने दिल्ली में कुछ नई पाबंदियों को लेकर चर्चा की है और इसको लेकर जल्द ही आदेश जारी हो सकता है। सभी तरह की सामाजिक, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, एनटरटेनमेंट, अकैडमिक, कल्चरल, धार्मिक, फेस्टिवल से जुड़ी गैदरिंग पर रोक लगाई जा सकती है। साथ ही नेगेटिव आरटीपीसीआर की शर्त पर भी विचार किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में भी कैपिसिटी के हिसाब से केवल 50 फीसदी लोग ही सफर कर सके, इस आदेश को सख्ती से लागू करवाया जाएगा। साथ ही दिल्ली के अंदर चलने वाले डीटीसी और क्लस्टर की बसों में कैपिसिटी से 50 फीसदी सवारियों को ही सफर करने इजाजत देने पर विचार किया जा रहा है।

  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 9,695 मामले
  • दिल्ली में टूटे सभी रिकॉर्ड, आए 8,521 नए मामले

भोपाल AIIMS में डॉक्टर्स समेत 53 कोरोना संक्रमित

दिल्ली एम्स के बाद भोपाल एम्स में भी डॉक्टर और मेडिकल के छात्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं। भोपाल स्थित एम्स में 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमितों में दो डॉक्टर, 06 रेजिडेंट डॉक्टर, 30 मेडिकल स्टूडेंट्स और 13 हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं।

RSS प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी आरएसएस ने ट्वीट कर दी है। आरएसएस ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।