दिल्ली: मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने राष्ट्र ध्वज वंदन कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 73वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर संस्था द्वारा शाम को सड़क के किनारे बेघर लोगों को कम्बल एवं मिठाई वितरण किया गया तथा लोगों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया।

मीडिया प्रभारी हरीश असवाल ने बताया कि संगठन द्वारा 73वां गणतंत्र दिवस दिल्ली एवं अन्य प्रदेशों के अलग-अलग कार्यालयों पर झण्डा वंदन किया गया और संकल्प लिया गया कि संगठन इसी तरह से बढ़चढ़ कर समाजिक सेवा और कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार डेढ़ा, प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन अरोड़ा, महासचिव आकाश शर्मा, सलाहकार सूरज पाल, कोषाध्यक्ष अजय राजपूत, मीडिया प्रभारी देव सिंह, लीगल एडवाइजर रागनी सिंह, सिद्धार्थ गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष कृपाल सिंह, सह-सचिव सुमित कुमार, सचिन अग्रवाल, असलम खान, माया देवी, उषा देवी, सुशीला देवी, मंजूषा देवी, रचना कुमारी, रूमा देवी, मंजू कुमारी, कुलदीप कुमार, अनिल कुमार, रविन्द्र पाल, गोविंद प्रजापति सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।

गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे देश को आजादी मिलने के ठीक 2 साल 11 महीने और 18 दिन बाद 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था। और हमारे देश भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया था।

गणतंत्र दिवस के दिन हम इन महान पुरुषों के बलिदान को याद करते और प्रेरणा लेते है कि हम भी इन्ही महान पुरुषों की तरह अपने देश के लिए अपने प्राण त्याग देंगे। देश की आन बान और शान की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहेंगे। और दोबारा कभी अपने देश को गुलामी की ज़नज़ीरो में बंधने नहीं देंगे। हम सब को इन देश भक्तो से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की हिफाज़त के लिए तत्पर रहना चाहिए। गणतंत्र दिवस को मनाने का एक उद्देश्य यह भी है कि इस दिन हम महान पुरुषों के बलिदान को याद करके उनसे प्रेरणा लेते है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित सिसोदिया का संगठन एवं आम जनता के लिए प्रेरणा दायक संदेश

प्रत्येक भारतवासी को भारत के शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश को ऊँचायो तक पहुंचाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। और हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दे और देश की रक्षा के लिए हर समय खड़ा रहे।