नई दिल्ली : देवभूमि उत्तराखंड की माटी से जुड़े लोग देश दुनिया में कहीं भी रह रहे हों लेकिन उनका अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़ाव हमेशा रहता है। यही कारण है कि देवभूमि के लोग समाज सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी उत्तराखंड मूल की अनेकों कई शख्सियतें हैं जो अपनी संस्कृति, लोक, बोली भाषा और समाज के लिए अपनी सेवाएं दे रही हैं। एक ऐसी ही शख्सियत के विषय में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों की सेवा के लिए मुख्य भूमिका निभाते आ रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उदयराम ममगाई “राठी” दिल्ली एनसीआर में सदैव उत्तराखंड समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों के बीच अग्रणी भूमिका निभाते दिखते हैं। उदय ममगाई मूल रूप से भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा से जुड़े हुए हैं। साथ ही अपने समाज एवं अन्य समाज के सुख दुःख में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। देवभूमि संवाद से बात करते हुए उदय ममगाई राठी ने बताया कि उनके जीवन का मूल उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों तक उनकी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर इस संगठन से जुड़ा हूं। इसकी विशेषता यह है कि हमारा संगठन सबको एकता में पिरोता है और हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नारा है “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास”। इसी लाइन पर हम सब अमल करते हैं और मेरे जीवन में भी इस लाइन का बहुत ही महत्व है।

उल्लेखनीय है कि उदय ममगाई द्वारा बीते बुधवार को विनोद नगर में एक सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी लोगों को अनेकों प्रकार की जन सेवाएं दी जा रही हैं। जैसे ई-श्रमकार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड आदि। इसके अलावा इस केंद्र पर लोगों की मूलभूत समस्याओं को भी सुना जा रहा है। साथ ही उसके शीघ्र निवारण हेतु संबंधित अधिकारी एवं विभागों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उदय राठी ने बताया कि हर समाज के बुजुर्गों, मातृशक्ति एवं युवा साथियों का प्यार और आशीर्वाद उनको सदैव मिलता रहता है।

उन्होंने कहा कि समाज सेवा मेरे जीवन का मूल मकसद है और मेरे दरवाजे सदैव हर जरूरतमंद के लिए खुले रहते हैं। जब हमने उनसे सवाल किया कि आप एक राजनीतिक़ पार्टी से जुड़े हैं तो आप क्यों नहीं राजनीति में चुनाव लड़ कर समाज की सेवा के लिए आगे आते हैं। उनका कहना था कि मैं एक पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं यदि पार्टी मुझे इस लायक समझती है तो मैं जरूर पार्टी के आदेश का पालन भी करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे इस काबिल समझे तो 2022 निगम चुनाव में मुझे अवसर देकर सेवा का मौका दे सकती है।

उदय ममगाई राठी ने बताया कि जिस विधानसभा क्षेत्र में मैं रहता हूं यहां की कई ऐसी समस्यायें हैं जिनके निवारण के लिए हम संगठित होकर एवं संघर्ष कर कार्य कर रहे हैं, और भविष्य में भी लगातार कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में समाज और संगठन की ताकत के बलबूते यहां के विधायक प्रत्याशी रवि नेगी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को लोहे के चने चबवा दिए थे।