apj-school-bus-accident

नोएडा: शनिवार सुबह नोएडा स्थित एपीजे स्कूल की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए हैं जबकि बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी कैलाश हॉस्पिटल में भेज दिया हैं।

घटना आज सुबह की है बताया जा रहा है कि एपीजे स्कूल नोएडा की एक बस तेज रफ्तार में होने के कारण रजनीगंधा अंडरपास पर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन से भी अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए है। जबकि बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस में 30 बच्चे सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी कैलाश हॉस्पिटल में भेज दिया हैं। जहाँ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि बस ड्राइवर की ज्यादा हालत ख़राब होने के कारण उसे गंगाराम अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। दुर्धटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार में होने के कारण यह हादसा हुआ है। इस दुर्घटना के चलते नोएडा में कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है।