jewar-airport-connectivity

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आईजीआई  दिल्ली सहित दिल्ली/एनसीआर के अन्य शहरों की मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के विकल्प तलाशने की जिम्मेदारी राइट्स संस्था को दी गई है। राइट्स कम्पनी को मार्च 2019 तक अपनी रिपोर्ट देनी होगी। इसके बाद काम शुरु होगा। उल्लेखनीय है कि जेवर में बनने वाले अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली सहित अन्य शहरों से जोड़ने के लिए मल्टी कनेक्टिविटी के विकल्प तलाशे जा रहे हैं। इसके लिए कौन से विकल्प बेहतर रहेंगे, इसका अध्ययन कराने के लिए यमुना प्राधिकरण ने करीब एक माह पहले आरएफपी (रिक्वेस्ट फार प्रपोजल) निकाला था। जिसके लिए  कई कम्पनियों द्वारा निविदाएँ भरी गई थी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया किइस कार्य के लिए राइट्स संस्था का चयन कर लिया गया है। राइट्स जेवर से आईजीआई व दिल्ली के अन्य स्थानों के साथ साथ आसपास के जिलों से जोड़ने के विकल्प बताएगी। इसमें हाई स्पीड ट्रेन, पॉड टैक्सी, एलिवेटेड रोड, हाइवे आदि विकल्प हो सकते हैं। राइड्स अध्ययन कर यह बताएगी कि कनेक्टिविटी में कितना खर्च आएगा और कितने समय में शुरु हो जाएगी। कम्पनी को मार्च 2019 तक अपनी रिपोर्ट देनी होगी।