under-construction-building

नोएडा: नोएडा सेक्टर 94 में कैपिटल सिटी की एक निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 10 बजे सेक्टर 94 में बीपीटीपी बिल्डर्स की एक हाईराइस बिल्डिंग की अचानक शटरिंग गिरने से हुए इस हादसे में 04 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर करीब 10 लोग मौजूद थे. ये लोग निर्माणाधीन बिल्डिंग के अलग-अलग फ्लोर पर काम कर रहे थे।

इस हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और सिटी मैजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने शटरिंग के नीचे दबे हुए मजदूरों अशोक, विजयपाल, महेश, अजय, शादाब, नौशाद, करण, नसरुल, राम जय कुमार और चक्रधारी को बाहर निकाला। और इलाज के लिए नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान नौशाद, राम जय कुमार, करण और अशोक सहित कुल 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि 6 अन्य का इलाज चल रहा है। घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहली नजर में मामला बिल्डर की लापरवाही का लग रहा है।

इस बीच कंस्ट्रक्शन कंपनी का कहना है कि ट्रैक्टर के निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढांचे के निचले भाग से टकराने की वजह से यह हादसा हुआ।