thana-farsh-bazar-shahrda

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के शाहदरा स्थित फर्श बाजार के इलाके में बुधवार तड़के एक बेटे ने संपत्ति की खातिर अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। यही नहीं कलयुगी बेटे ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके 50 टुकड़े कर डाले। और इन टुकड़ों को एल्युमिनियम फॉयल में लपटकर चार बैगों में रख दिया। हालांकि शव को ठिकाने लगाते समय पुलिस ने आरोपी और उसके एक दोस्त को दबोच लिया। आरोपी की पहचान अमन अग्रवाल (22) के रूप में हुई है। जबकि इस काम में उसका साथ देने वाले दोस्त का नाम आयुष (23) है। फिलहाल पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुरूआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि मृतक संदेश अग्रवाल (48) का पिछले कुछ सालों से अपनी पत्नी व बच्चों से प्रॉपर्टी का लेकर विवाद चल रहा था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी विवाद के चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदेश अग्रवाल परिवार के साथ 522, बड़ा बाजार, शाहदरा में रहता था। इसके परिवार में पत्नी कंचन अग्रवाल, बेटी साक्षी (25), बेटा अमन अग्रवाल (22) और आयुष अग्रवाल (17) है। ग्राउंड फ्लोर पर संदेश अग्रवाल अपनी कॉस्मैटिक की दुकान थी। ग्राउंड फ्लोर पर ही मौजूद दुकान में संदेश का बेटा अमन फुकरे नाम से अपनी खाने-पीने (चाइनीज व इंडियन) की दुकान चलाता है। मकान की अपर ग्राउंड फ्लोर पर कंचन अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर ही एक अन्य दुकान में संदेश का बेटा अमन खाने-पीने की दुकान चलाता है। अपर ग्राउंड फ्लोर पर उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती है। आरोप है कि संदेश को शराब पीने की लत थी। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था। इस बात को लेकर उसकी पत्नी व बच्चों से अक्सर झगड़े होते थे। इस वजह से संदेश अपने ही घर में एक अलग कमरे में रहता था।

सोमवार को दिन में संदेश की पत्नी कंचन, बेटी साक्षी और छोटा बेटा आयुष अपने मामा-मामी के साथ घूमने मनाली चले गए। इस दौरान उनके घर में अमन व संदेश ही रह गए। रात में अमन का दोस्त आयुष मिलने आया था। देर रात करीब 11 बजे अमन का अपने पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस झगड़े में अमन ने अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। उस समय आयुष भी वहीं मौजूद रहा लेकिन बाद में वह चला गया। इस बीच शव को ठिकाने लगाने की नियत से अमन ने घर में रखे चापड़ से पिता का सिर धड़ से अलग किया। इसके बाद उसके शव के छोटे-छोटे पचास टुकड़े कर दिए। इन टुकड़ों को एल्युमिनियम फ्वाइल में लपेटकर चार अलग-अलग बैग में रख दिया गया। मंगलवार को दिन में अमन ने दुकान खोली फिर अपने दोस्त आयुष को बुलाया। दोनो रात में जब लाश रखे गए बैग को लेकर नीचे उतर रहे थे तभी पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने उसके घर से वारदात में इस्तेमाल चापड़ भी बरामद कर लिया गया। आयुष पर हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया है और उसके अन्य परिजनों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

 यह भी पढ़ें:

पुलिस ने वाहन चोर डॉक्टर और उसके साथी को किया गिरफ्तार, चोरी की 2 कारें बरामद