The litterateurs of Uttarakhand will be honored in Delhi,

नई दिल्ली : उतराखण्ड मानव सेवा समिति दिल्ली (रजि.) द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट उल्लेखनीय और साधनारत साहित्यकारों को दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा है। उत्तराखण्ड समाज के साहित्यकार जो उतराखण्ड से बाहर देश विदेशों में रहकर उतराखण्ड की भाषा गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में विभिन्न विधाओं पर काम कर रहे हैं उन्हें यह सम्मान दिए जाएंगे।

कार्यक्रम संयोजक महावीर सिंह राणा ने बताया कि सम्मान समरोह आगामी 6 नवम्बर को अपराह्न 03.00 बजे से 06.00 बजे तक  नई दिल्ली के विष्णु दिगम्बर मार्ग आईटीओ स्थित हिंदी भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बल्लभ डोभाल, डॉ श्यासिंह शशि, प्रदीप पंत सहित उत्तराखंड समाज के करीब 15 मूर्धन्य साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड से बाहर रहने वाले साहित्यकारों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक “उतराखण्ड के अनिवासी साहित्यकार” का विमोचन भी किया जाएगा।