LOKSABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने 25 मई को राजधानी में अवकाश की घोषणा की है। यह अवकाश चुनाव आयोग ने आरपी अधिनियम 1951 की धारा 135 बी के तहत किया है। यह अधिनियम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मतदान के दिन कर्मचारियों को अवकाश देता है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार, सभी पात्र कर्मचारी, चाहे वे सार्वजनिक हो या निजी, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मतदाता हैं, मतदान के दिन वोट देने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए अवकाश के हकदार हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में काम करने वाले पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के मतदाता भी सवैतनिक अवकाश के हकदार हैं। आयोग द्वारा आदेश में कहा गया है कि मतदान प्रतिशत और चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने भारतीय निर्वाचन आयोग के आदेश को लागू करने की घोषणा की है, जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135बी के तहत दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश प्रदान करता है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि इसके अलावा, दिल्ली में काम करने वाले पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के मतदाताओं को भी मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा और इसी के तहत पड़ोसी शहरों में काम करने वाले दिल्ली के मतदाताओं को उनकी मतदान तिथियों के अनुसार छुट्टी दी जाएगी।

यह पहल मतदाता को मतदान के महत्व और चुनावी प्रक्रिया को बढ़ावा देने में प्रत्येक नागरिक की मौलिक भूमिका को बढ़ाती है। दिल्ली के सीईओ का उद्देश्य दिल्लीवासियों के बीच मतदाता जागरुकता फैलाना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सार्वजनिक, निजी या किसी अन्य प्रतिष्ठान के नियोक्ताओं से इस आदेश का अनुपालन करने का आग्रह किया है। आदेश में ये भी कहा गया है कि आदेश का अनुपालन न करने पर निर्दिष्ट प्रावधानों के तहत जुर्माना के साथ-साथ सजा भी दी जाएगी।

दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीटें हैं। इसमें दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, चांदनी चौक, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और ईस्ट दिल्ली शामिल हैं।  इन सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को एक चरण में मतदान होना है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने छुट्टी का ऐलान किया है। चुनाव आयोग का कहना है कि यह छुट्टी सवैतनिक होगी। दिल्ली के साथ ही कुछ पड़ोसी राज्यों में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।