danda-nagraja-mela

पौड़ी: डांडानागराजा मंदिर विकास समिति द्वारा सिद्धपीठ श्री डांडा नागराजा मंदिर में आयोजित मेले का आज सफल समापन हो गया। रविवार को मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिव पार्वती, राधा कृष्ण की नृत्य झांकियां  मेले का मुख्य आकर्षण रही। वहीँ लोक गायक मुकेश कठैत एवं लोक गायक गजेंद्र राणा ने भजनों व गढ़वाली लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी लोक गायक मुकेश कठैत, मनीष लखेड़ा, शिवांगी घिंडियाल और उनके साथी कलाकारों ने एक से एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। उनके सुंदर भजनों पर मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। इस दौरान मेले में आए श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए।

पौड़ी जनपद के कंडवालस्यू पट्टी स्थित सिद्धपीठ डांडा नागराजा मंदिर में हर वर्ष बैशाख के दूसरे दिन यह मेला आयोजन होता है। रविवार को श्री डांडा नागराजा मंदिर परिसर में मेला का शुभारंभ डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र के अध्यक्ष सुभाष देशवाल ने किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का शुभारम्भ लोक गायक मुकेश कठैत एवं उनके साथी गायकों के भजनों से हुआ है। वही पहली बार श्री डांडा नागराजा मेले में मुकेश कठैत के आमंत्रण पर विशेष तौर पहुंचे लोक गायक गजेंद्र राणा के चर्चित गीत पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की पर श्रद्धालु खूब थिरके।

वही मंझे हुए कलाकारों द्वारा शिव पार्वती,राधा कृष्ण की नृत्य करती झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। डांडा नागराजा मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली ने बताया मंदिर समिति ने मिले आयोजन को लेकर जिला प्रशासन को पूर्व में अगवत करवा दिया था। जिसमें प्रशासन से हर वर्ष की तरह सहयोग की अपेक्षा भी की थी। जिसमें मुख्यत: यातायात और पुलिस व्यवस्था वर्तमान पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क निर्माण कार्य गतिमान है, जिस कारण सतपुली-बखेड़ाखाल और पौड़ी-आदवाणी से आने वाले चौपहिया और दो पहिया वाहनों भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ा। वर्तमान में निर्माण कार्य कर रही संस्था द्वारा सड़क के दोनो किनारे कंकरीट बिछा होने के कारण वाहनों को पास देने में घंटो जाम से जूझना पड़ा। मेले में इस बार भी अन्य वर्षो की तरह डांडा नागराजा के भक्तो द्वारा चार अलग अलग जगहों पर भंडारे की व्यवस्थाएं भी थी। मेला सम्पन करवाने में श्री डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र के अध्यक्ष सुभाष देशवाल, पुजारी गणेश देशवाल, किशोर देशवाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली, उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट, राजेंद्र प्रसाद बिजलवाण पूर्व अध्यक्ष शशिकांत चमोली, रणवीर सिंह, महवीर सिंह रावत, विनोद देशवाल आदि की विशेष भूमिका रही। राजस्व विभाग की तरफ से प्रभारी नयाब तहसीलदार संजय नेगी एवं उनकी राजस्व टीम सुरक्षा व्यवस्था में मेला परिषद मेला परिसर मुस्तैद रही।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी