नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 20 के प्रभारी मनोज पंत तथा तीन पत्रकारों को थाना कार्यलय में 8 लाख रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार नोएडा के एक फर्जी कॉल सेंटर के मालिक के खिलाफ नवम्बर 2018 में दर्ज एफआईआर से उसका नाम हटाने की एवज में थाना सेक्टर 20 प्रभारी मनोज पंत तथा तीनो पत्रकार सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर करोड़ों रूपए की डीलिंग कर रहे थे। इसीबीच एसएसपी वैभव कृष्ण ने छापा मारकर चारों आरोपियों को आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते या जबरन वसूली करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 8 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
एक पत्रकार के पास से एक मर्सिडीज कार भी जब्त की गई है। यह कार प्रथम दृष्टया कुछ आपराधिक गतिविधियों से संबंधित प्रतीत होती है। एक अन्य पत्रकार के पास से .32 बोर की एक पिस्टल भी बरामद की गई है। इसके अलावा अतिरिक्त थाना प्रभारी जयवीर सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है।