ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा मेट्रो के बाद अब अब ग्रेनो वेस्ट को भी मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। मेट्रो प्रोजेक्ट के फेज-2 के तहत नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो चलाने का फैसला ले लिया गया है। नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक 30 दिसम्बर 2020 तक मेट्रो शुरू हो जाएगी। यह रूट करीब 9 किलोमीटर लम्बा है। जिसकी लागत करीब 1521 करोड़ रुपये होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट वाली मेट्रो के लिए किये गये टेंडर के आधार पर ही नया टेंडर जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट वाला टेंडर चार साल पुराना है। पुरानी दरों में 25 प्रतिशत का इजाफा किया जा सकता है। सीईओ नरेंद्र भूषण का दावा है कि यह रूट सबसे सस्ता बनेगा। यही नहीं, इस रूट के चालू होने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नॉलेज पार्क 5 ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो के लिए भी काम शुरू हो जाएगा।
सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाले मेट्रो रूट का पहला स्टेशन सेक्टर 120 नोएडा होगा। उसके बाद सेक्टर 123, ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सेक्टर चार, सेक्टर 16 बी के बाद आखिरी स्टेशन सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट होगा। यह पूरा रूट एलिवेटेड बनाया जाएगा। जो सेंट्रल वर्ज पर बनेगा। एनएमआरसी को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इस रूट को बनाने में करीब 1521 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करीब 235 करोड़ रुपये देगा। शेष राशि में से 1286 करोड़ रुपये नोएडा प्राधिकरण व केंद्र सरकार देगी।
नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो का प्रथम चरण पूरा होने के बाद द्वितीय चरण नॉलेज पार्क 5 ग्रेटर नोएडा तक होगा। उसके बाद इस रूट की कुल लम्बाई लगभग 15 किलोमीटर हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो को 30 दिसम्बर 2020 तक चलाने का लक्ष्य रखा गया है। बहुत जल्द सारी औपचारिकताएं पूरी कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गत 25 जनवरी को हुए कार्यक्रम में घोषणा कर चुके हैं।